सॉफ्टबैंक विजन फंड्स (SoftBank Vision Funds) ने निवेशकों को दिए प्रेजेंटशन में बताया कि दिसंबर तिमाही के आखिर तक भारत में उसके कुल पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 13.8 अरब डॉलर रही, जो फंड के ग्लोबल इनवेस्टमेंट का 9 पर्सेंट है। इनवेस्टमेंट फंड ने 'टोटल फेयर वैल्यू' का आकलन अधिग्रहण की लागत और ग्रॉस इनवेस्टमेंट गेन/लॉस को मिलाकर किया है। मनीकंट्रोल ने इस दस्तावेज की कॉपी भी देखी है।