Get App

Snap Layoff : एक और टेक कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 10% कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

Snap Layoff : पिछले कुछ समय में कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की है। इस साल की शुरुआत में एमेजॉन (Amazon) और अल्फाबेट (Alphabet) जैसी टेक कंपनियों ने छंटनी की थी। अब इस लिस्ट में Snap भी शामिल हो गई है। इसने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 9:11 PM
Snap Layoff : एक और टेक कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 10% कर्मचारियों को निकालने की तैयारी
स्नैपचैट (Snapchat) की पेरेंट कंपनी स्नैप (Snap) ने छंटनी का ऐलान किया है।

स्नैपचैट (Snapchat) की पेरेंट कंपनी स्नैप (Snap) ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी अपने 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह Snap के टोटल वर्कफोर्स का 10 फीसदी है। पिछले कुछ समय में कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की है। इस साल की शुरुआत में एमेजॉन (Amazon) और अल्फाबेट (Alphabet) जैसी टेक कंपनियों ने छंटनी की थी। अब इस लिस्ट में Snap भी शामिल हो गई है। घोषणा के बाद ट्रेडिंग घंटों से पहले स्नैप के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Snap कर चुकी है कई राउंड की छंटनी

Snap ने 2022 के बाद से कई राउंड की छंटनी की है। हाल ही में इसने नवंबर में अपने प्रोडक्ट एम्प्लॉयीज कौ नौकरी से निकाला था। इसके अलावा, कंपनी में अगस्त 2022 में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई थी। कंपनी ने इसके तहत 20 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। स्नैप के प्रवक्ता ने CNBC को बताया, “हम हायरार्की (hierarchy) को कम करने और व्यक्तिगत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी टीम को री-ऑर्गेनाइज कर रहे हैं।”

टेक कंपनियों में जमकर हो रही छंटनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें