स्नैपचैट (Snapchat) की पेरेंट कंपनी स्नैप (Snap) ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी अपने 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह Snap के टोटल वर्कफोर्स का 10 फीसदी है। पिछले कुछ समय में कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की है। इस साल की शुरुआत में एमेजॉन (Amazon) और अल्फाबेट (Alphabet) जैसी टेक कंपनियों ने छंटनी की थी। अब इस लिस्ट में Snap भी शामिल हो गई है। घोषणा के बाद ट्रेडिंग घंटों से पहले स्नैप के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।