बिज़नेस, विदेश

Silicon Valley Bank Crisis : इन 3 वजहों से डूबा अमेरिका का Silicon Valley Bank

Silicon Valley Bank के डूबने की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इससे 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस का याद ताजा हो गई। उस वक्त भी संकट की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। फिर इस संकट ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया था। क्या इस बार भी ऐसी स्थिति बन रही है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए SVB के डूबने की वजहों को समझना जरूरी है