Who is Shinjini Kumar: एक दिन पहले खबर आई थी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी है। अब सामने आया है कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शिंजिनी कुमार (Shinjini Kumar) ने दिसंबर 2023 में ही संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पद छोड़ने के बाद भी बैंक के अनुरोध पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उन्होंने दो मीटिंग्स में भाग लिया। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों से पता चली है।