Paytm Payments Bank: इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शिंजिनी कुमार ने दिसंबर 2023 में ही दे दिया था बोर्ड से इस्तीफा!

Who is Shinjini Kumar: शिंजिनी कुमार Five Salts Private Limited की को-फाउंडर भी हैं। उन्हें भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। शिंजिनी कुमार पेटीएम, Citi Bank, प्राइसवाटरहाउस कूपर्स इंडिया, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच और भारतीय रिजर्व बैंक में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुकी हैं

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
शिंजिनी कुमार एक अनुभवी बैंकर हैं और अगस्त 2016 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में थीं।

Who is Shinjini Kumar: एक दिन पहले खबर आई थी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी है। अब सामने आया है कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शिंजिनी कुमार (Shinjini Kumar) ने दिसंबर 2023 में ही संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पद छोड़ने के बाद भी बैंक के अनुरोध पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उन्होंने दो मीटिंग्स में भाग लिया। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों से पता चली है।

सोर्सेज में से एक ने कहा, "कुमार ने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था लेकिन बैंक ने उनसे तब तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया, जब तक कि उन्हें एक और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नहीं मिल जाता क्योंकि प्रावधान है कि बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की तुलना में अधिक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए।"

अगस्त 2016 से थीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में


शिंजिनी कुमार एक अनुभवी बैंकर हैं और अगस्त 2016 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में थीं। उन्हें भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड में शामिल होने से पहले कुमार, भारत में सिटीबैंक के कंज्यूमर कारोबारों के लिए कंट्री बिजनेस मैनेजर थीं। वह पेटीएम, प्राइसवाटरहाउस कूपर्स इंडिया, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच और भारतीय रिजर्व बैंक में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुकी हैं। कुमार Five Salts Private Limited की को-फाउंडर भी हैं। यह महिलाओं पर केंद्रित फिनटेक कंपनी है, जो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को फाइनेंशियल प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है।

ONDC से जुड़े स्टार्टअप Bitsila को खरीदेगी Paytm, जल्द पूरी हो सकती है डील

और कौन है पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड के अन्य सदस्यों में पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एके जैन, Accenture India के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज वैश्य, पूर्व ब्यूरोक्रेट रमेश अभिषेक, पूर्व ब्रिक्स बैंक कंप्लायंस हेड श्रीनिवास यनमंद्र, IDFC Bank और ICICI Bank के पूर्व एग्जीक्यूटिव भावेश गुप्ता, स्टैनचार्ट और HDFC Bank के पूर्व एग्जीक्यूटिव सुरिंदर चावला शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #PayTm

First Published: Feb 09, 2024 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।