Zee Ent News: सोनी के साथ विलय रद्द होने के एक महीने के भीतर ही Zee को एक और करारा झटका लगा है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बही-खाते में 24.1 करोड़ डॉलर की हेरीफेरी पकड़ी है। जी फाउंडर्स की जांच में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पाया कि कंपनी के खातों से 24.1 करोड़ डॉलर (2 हजार करोड़ रुपये) की हेराफेरी हुई है। यह आंकड़ा सेबी की जांच करने वालों के शुरुआती अनुमान से करीब दस गुना अधिक है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।