मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) निवेशकों का पैसा रिकवर करने के लिए सात बिजनेस ग्रुप की 17 प्रॉपर्टीज की नीलामी करने की तैयारी में है। यह नीलामी 28 जून को 51 करोड़ रुपये की कुल रिजर्व प्राइस के लिए की जाएगी। इन कंपनियों में MPS ग्रुप, टावर इन्फोटेक और Vibgyor ग्रुप शामिल हैं। सेबी ने नोटिस में कहा है कि इनके अलावा रेगुलेटर प्रयाग ग्रुप, मल्टीपर्पज BIOS इंडिया ग्रुप, वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप और पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों को भी नीलामी के लिए रखेगा।