Get App

Retail Inflation: मार्च में घटकर 5.66% पर आई देश की खुदरा महंगाई दर, पिछले 15 महीने का सबसे निचले स्तर

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर मार्च में घटकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई, जो इसका पिछले एक साल का निचला स्तर है। इसके पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी। वहीं पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 7:05 PM
Retail Inflation: मार्च में घटकर 5.66% पर आई देश की खुदरा महंगाई दर, पिछले 15 महीने का सबसे निचले स्तर
Retail Inflation: पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर मार्च में घटकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई, जो इसका पिछले 15 महीने का निचला स्तर है। इसके पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी। वहीं पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी। बुधवार 12 अप्रैल को भारत सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 5.66 प्रतिशत के साथ खुदरा महंगाई दर एक बार फिर से RBI की ओर से तय सीमा के अंदर आ गई है।

RBI ने खुदरा महंगाई दर को 2 से 6 प्रतिशत के बीच में रखने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि पिछले एक साल में सिर्फ 2 महीने ही ऐसे रहे हैं, जब खुदरा महंगाई दर 6% के नीचे रही है।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में देश के ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई की दर 5.51 फीसदी रही, जबकि शहरी इलाकों में महंगाई 5.89 फीसदी रही। इस बीच फूड इंफ्लेक्शन (Food Inflation) घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया, जो एक महीने पहले 5.95 फीसदी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें