Get App

Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, अगस्त में घटकर 6.83% पर आया रिटेल इंफ्लेशन रेट

Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। अगस्त में देश का खुदरा महंगाई दर कम होकर 6.83 फीसदी पर आ गया, जो इससे पहले जुलाई में 7.4 फीसदी के उच्च स्तर पर था। आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में अगस्त महीने के दौरान महंगाई 7.02 फीसदी की दर से बढ़ी है। वहीं शहरों इलाकों में यह दर 6.59 फीसदी रहा।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 6:11 PM
Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, अगस्त में घटकर 6.83% पर आया रिटेल इंफ्लेशन रेट
ग्रामीण इलाकों में अगस्त महीने के दौरान महंगाई दर 7.02% रही

Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। अगस्त में देश का खुदरा महंगाई दर कम होकर 6.83 फीसदी पर आ गया, जो इससे पहले जुलाई में 7.4 फीसदी के उच्च स्तर पर था। केंद्र सरकार ने मंगलवार 12 सितंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में अगस्त महीने के दौरान महंगाई 7.02 फीसदी की दर से बढ़ी है। वहीं शहरों इलाकों में यह दर 6.59 फीसदी रही। आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों की कीमत में आई कमी से अगस्त में महंगाई दर धीमी हुई है।

जुलाई में महंगाई दर 7.4 फीसदी के साथ अपने पिछले 15 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि अगस्त में इसमें अब 0.61 फीसदी की कमी आई है। हालांकि इसके बावजूद यह लगातार दूसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर आरबीआई की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के लक्ष्य से ऊपर रही है। इसके अलावा यह लगातार 47वां महीना है, जब महंगाई दर RBI की ओर से तय 4 फीसदी के औसत लक्ष्य से ऊपर रही है

हालांकि इस स्तर भी महंगाई दर में एनालिस्ट्स के अनुमानों से अधिक कमी आई है। अर्थशास्त्रियों ने अगस्त में महंगाई दर के 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान जताया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें