रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को एक बार फिर वैल्यूएशन के लिहाज से भारत की टॉप कंपनी घोषित किया गया है। एक्सिस बैंक की प्राइवेट बैंकिंग यूनिट बरगंडी प्राइवेट (Burgundy Private) और हुरून इंडिया (Hurun India) की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान कंपनी के तौर पर उभरकर सामने आई है। इसके बाद इस लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक हैं।