Get App

Reliance Industries ने उत्तराखंड को दान किए 25 करोड़ रुपये, बाढ़ से राहत के लिए RIL ने बढ़ाया मदद का हाथ

अक्टूबर 2020 में अंबानी ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को COVID-19 लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद करने के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया था। रिलायंस फाउंडेशन ने 2021 में COVID-19 राहत प्रयासों के रूप में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपये का दान दिया था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 09, 2023 पर 7:56 PM
Reliance Industries ने उत्तराखंड को दान किए 25 करोड़ रुपये, बाढ़ से राहत के लिए RIL ने बढ़ाया मदद का हाथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बारिश और भूस्खलन के कारण हुई भारी तबाही के बाद उत्तराखंड को 25 करोड़ रुपये का दान दिया है।

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बारिश और भूस्खलन के कारण हुई भारी तबाही के बाद उत्तराखंड को 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। कंपनी ने राज्य को बाढ़ से हुए नुकसान में मदद के लिए राहत उपाय के तौर पर यह फैसला किया है। RIL के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में यह दान दिया है। इस मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने RIL और अनंत अंबानी को धन्यवाद दिया।

अंबानी ने सीएम धामी को लिखा पत्र

अंबानी ने सीएम धामी को लिखे पत्र में कहा, "हमें उम्मीद है कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के लिए कई डेवलपमेंट प्रोग्राम को शुरू करने के राज्य सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।" अंबानी ने आगे लिखा, "हम रिलायंस में कई एजुकेशन और सोशल डेवलपमेंट से जुड़े पहलों के माध्यम से 10 सालों से अधिक समय तक राज्य के विकास में भागीदार रहने के लिए भाग्यशाली हैं।" RIL और अंबानी फैमिली पिछले कई सालों से उत्तराखंड में अलग-अलग कार्यों से गहराई से जुड़े हुए हैं।

पहले भी रिलायंस ग्रुप ने बढ़ाया है मदद का हाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें