Get App

Reliance Industries के डिज्नी के साथ 70000 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर के बारे में जानिए 10 सबसे अहम बातें

Reliance-Disney Merger: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 फरवरी को इस डील का ऐलान किया। इस ज्वाइंट वेंचर के लिए दोनों पक्षों के बीच पिछले 4 महीनों से बातचीत चल रही थी। इस जेवी पर RIL का नियंत्रण होगा। इस जेवी को नियामक, शेयरहोल्डर्स सहित सभी एप्रूवल इस साल के आखिर या अगले साल की पहली तिमाही तक मिल जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:59 AM
Reliance Industries के डिज्नी के साथ 70000 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर के बारे में जानिए 10 सबसे अहम बातें
ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में 10 मेंबर्स होंगे। इनमें से 5 मेंबर्स को आरआईएल नॉमिनेट करेगी।

Reliance-Disney Merger: Reliance Industries (RIL) ने 28 फरवरी को Walt Disney के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रीमिंग और टेलीविजन ऑपरेशंस का विलय इस ज्वाइंट वेंचर में होगा। यह ज्वाइंट वेंचर 70,352 करोड़ रुपये की कंपनी बनेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

आइए इस जेवी के बारे में 10 सबसे अहम बातें जानते हैं:

1. ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) लगाई गई है। इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी की ग्रोथ के लिए RIL 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी।

2. इस ज्वाइंट वेंचर पर आरआईएल का नियंत्रण होगा। इसकी वजह यह है कि इस जेवी में रिलायंस की 16.34 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि उसकी सब्सिडियरी Viacom18 की 46.82 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी 36.84 फीसदी हिस्सेदारी Disney की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें