Get App

मीडिया बिजनेस में होगा Reliance-Disney का दबदबा, व्यूअर्स को मिलेंगे 120 टीवी चैनल्स

रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी को ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच चार महीनों से बातचीत चल रही थी। यह ज्वाइंट वेंचर दर्शकों को दो प्लेटफॉर्म के जरिए 120 टीवी चैनल आफर करेगा। आईपीएल के टीवी और डिजिटल राइट्स होने से स्पोर्ट्स की दुनिया में भी इसकी बादशाहत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:42 PM
मीडिया बिजनेस में होगा Reliance-Disney का दबदबा, व्यूअर्स को मिलेंगे 120 टीवी चैनल्स
IPL जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो एक ही कंपनी के तहत आ जाएंगे।

Reliance और Disney के इंडिया मीडिया एसेट्स के विलय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा। IPL जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो एक ही कंपनी के तहत आ जाएंगे। यह ज्वाइंट वेंचर दर्शकों को 120 चैनल ऑफर करेगा। इसमें Star India के 70 से ज्यादा टीवी चैनल और वायाकॉम के 38 टीवी चैनल शामिल होंगे। इनमें कलर्स, स्टार प्लस और स्टार गोल्ड शामिल होंगे। इनके अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे स्पोर्ट्स चैनल भी होंगे। ज्वाइंट वेंचर की टीवी ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में 40 फीसदी और सब्सक्रिप्शन मार्केट में 44 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

छोटे प्लेयर्स की दिक्कत बढ़ेगी

रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी को ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया। यह देश का सबसे बड़ा टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। 2023 में टॉप 10 चैनल्स व्यूअरशिप में रिलायंस और डिज्नी की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। एनसी कैपिटल के नितिन मोहन ने कहा, "टीवी इंडस्ट्री मार्केट टेलीकॉम मार्केट जैसा दिखता है। इसमें कई छोटे प्लेयर्स हैं, जिनका सब्सक्रिप्शन और ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू ज्यादा नहीं है। मार्केट में कुछ प्लेयर्स का दबदबा है और दूसरे प्लेयर्स के पास ज्यादा ताकत नहीं है।"

डिज्नी स्टार रीजनल मार्केट में मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें