Reliance और Disney के इंडिया मीडिया एसेट्स के विलय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा। IPL जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो एक ही कंपनी के तहत आ जाएंगे। यह ज्वाइंट वेंचर दर्शकों को 120 चैनल ऑफर करेगा। इसमें Star India के 70 से ज्यादा टीवी चैनल और वायाकॉम के 38 टीवी चैनल शामिल होंगे। इनमें कलर्स, स्टार प्लस और स्टार गोल्ड शामिल होंगे। इनके अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे स्पोर्ट्स चैनल भी होंगे। ज्वाइंट वेंचर की टीवी ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में 40 फीसदी और सब्सक्रिप्शन मार्केट में 44 फीसदी हिस्सेदारी होगी।