Reliance और Disney के इंडिया मीडिया एसेट्स के विलय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन देखने को मिलेगा। IPL जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो एक ही कंपनी के तहत आ जाएंगे। यह ज्वाइंट वेंचर दर्शकों को 120 चैनल ऑफर करेगा। इसमें Star India के 70 से ज्यादा टीवी चैनल और वायाकॉम के 38 टीवी चैनल शामिल होंगे। इनमें कलर्स, स्टार प्लस और स्टार गोल्ड शामिल होंगे। इनके अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे स्पोर्ट्स चैनल भी होंगे। ज्वाइंट वेंचर की टीवी ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में 40 फीसदी और सब्सक्रिप्शन मार्केट में 44 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
छोटे प्लेयर्स की दिक्कत बढ़ेगी
रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी को ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया। यह देश का सबसे बड़ा टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। 2023 में टॉप 10 चैनल्स व्यूअरशिप में रिलायंस और डिज्नी की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। एनसी कैपिटल के नितिन मोहन ने कहा, "टीवी इंडस्ट्री मार्केट टेलीकॉम मार्केट जैसा दिखता है। इसमें कई छोटे प्लेयर्स हैं, जिनका सब्सक्रिप्शन और ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू ज्यादा नहीं है। मार्केट में कुछ प्लेयर्स का दबदबा है और दूसरे प्लेयर्स के पास ज्यादा ताकत नहीं है।"
डिज्नी स्टार रीजनल मार्केट में मजबूत
उन्होंने कहा कि विलय के बाद जो कंपनी बनेगी वह रेवेन्यू व्यूअरशिप में हिस्सेदारी के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी होगी। डिज्नी स्टार की रीजनल मार्केट में अच्छी स्थिति है, जबकि Viacom18 अर्बन जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GEC) में लीडर है। दोनों के साथ आ जाने से दूसरे ब्रॉडकास्टर्स को बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ेगा।
दूसरे ब्रॉकास्टर्स के लिए मार्केट शेयर बढ़ाना मुश्किल होगा
एलारा कैपिटल के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट करण तौरानी ने कहा कि Sun TV, Zee, Sony और दूसरों के लिए मार्केट शेयर बढ़ाना मुश्किल होगा। छोटे चैनलों को बिजनेस बंद करने को मजबूर होना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि रिलायंस और डिज्नी की स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी में भी एकाधिकार होगा। इससे इनका ऐड रेवेन्यू बढ़ेगा। इंडियन स्पोर्ट्स से भी ज्वाइंट वेंचर को खूब कमाई होगी। आईपीएल स्टार स्पोर्ट्स पर आता है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है। डिज्नी ने इंडिया के लिए 23,575 रुपये चुकाकर टेलीकॉस्ट राइट्स खरीदा था। यह पांच साल के लिए है। Viacom18 ने इंडियन डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ में हासिल किया था।
स्पोटर्स की दुनिया में होगी बादशाहत
तौरानी ने कहा कि आईपीएल का टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर होने की वजह से आईपीएल के टीवी रेवेन्यू पर असर पड़ा था। रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद हालात बेहतर हो सकते हैं। ज्वाइंट वेंचर के पास आईपीएल के टीवी और डिजिटल राइट्स होने से आईपीएल से रेवेन्यू बढ़ सकता है। इस कंसॉलिडेशन से बंडल्ड ऐडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू हासिल होगा।
यह भी पढ़ें: Reliance Industries के डिज्नी के साथ 70000 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर के बारे में जानिए 10 सबसे अहम बातें