रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि 'एक कार्ड नेटवर्क' को गैर-कानूनी कार्ड पेमेंट सिस्टम से रोका गया है और बिजनेस क्रेडिट कार्ड के सामान्य इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। रिजर्व बैंक का बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) जैसे कार्ड नेटवर्क ने कंपनियों और छोटी इकाइयों द्वारा किए गए कार्ड आधारित कमर्शियल पेमेंट पर रोक लगा दी है।