बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। इस बैंक पर भी आरबीआई ने इसलिए जुर्माना लगाया गया है क्योंकि सिटी यूनियन बैंक के नॉन परफॉर्मिंग असेट्स के आकलन और बैंक की ओर से दी गई रिपोर्ट में फर्क था। साथ ही, बैंक की ओर से ग्राहकों के अकाउंट का रिस्क कैटेगराइजेशन की समय-समय पर समीक्षा करने के लिए कोई सिस्टम नहीं तैयार किया गया था। रेगुलेटर कंप्लायंस में गड़बड़ी की वजह से बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।