Real Estate सेक्टर पर बैंकों का बकाया कर्ज 38% बढ़ा, जुलाई में रिकॉर्ड 28 लाख करोड़ पर पहुंचा आंकड़ा

हाउसिंग सेक्टर में बकाया कर्ज (प्रायोरिटी सेक्टर हाउसिंग सहित) जुलाई में सालाना आधार पर 37.4 फीसदी बढ़कर 24.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आरबीआई के ‘सेक्टोरल डिप्लॉयमेंट ऑफ बैंक क्रेडिट जुलाई 2023’ के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है

अपडेटेड Sep 03, 2023 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
हाउसिंग और कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर को बैंक कर्ज जुलाई में सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़ा है।

हाउसिंग और कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate) को बैंक कर्ज जुलाई में सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़ा है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर पर बैंकों का बकाया कर्ज जुलाई में बढ़कर रिकॉर्ड 28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आरबीआई के बकाया कर्ज आंकड़ों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के घर बिक्री और प्रमुख शहरों में नए प्रोजेक्ट्स के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

RBI के आंकड़े

हाउसिंग सेक्टर में बकाया कर्ज (प्रायोरिटी सेक्टर हाउसिंग सहित) जुलाई में सालाना आधार पर 37.4 फीसदी बढ़कर 24.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आरबीआई के ‘सेक्टोरल डिप्लॉयमेंट ऑफ बैंक क्रेडिट जुलाई 2023’ के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में बकाया कर्ज सालाना आधार पर 38.1 फीसदी बढ़कर 4.07 लाख करोड़ रुपये हो गया।


एनारॉक के चेयरमैन का बयान

RBI के आंकड़ों पर एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “कमर्शियल ऑफिस सेगमेंट पिछले साल महामारी के दबाव से जूझ रहा था क्योंकि कंपनियां पूरी तरह से वर्क फ्रॉम ऑफिस, वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड (कहीं से भी काम) मॉडल के आसपास रणनीतियों पर विचार कर रही थीं। हालांकि, जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हुई, कर्मचारी ऑफिस में लौट आए और इस वर्ष अच्छी क्वालिटी वाले कमर्शियल ऑफिस की मांग अधिक है।”

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Sep 03, 2023 9:12 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।