Paytm ऐप पर UPI ऑपरेशंस जारी रखे जा सकते हैं या नहीं, इसे लेकर NPCI संभावनाएं तलाशेगा। एनपीसीआई से ऐसा करने को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है। पेटीएम, ‘थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर’ (TPAP) बनकर यूपीआई ऑपरेशंस जारी रखना चाहता है। RBI ने कहा कि इसके लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने रिक्वेस्ट की है। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में पैसे एक्सेप्ट करने से रोक दिया है।