Get App

PVR Inox Q3 results : दिसंबर तिमाही में 20% घटा मुनाफा, बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती का असर

PVR Inox Q3 results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 12.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.1 करोड़ रुपये था। कम हिट फिल्में और बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:03 PM
PVR Inox Q3 results : दिसंबर तिमाही में 20% घटा मुनाफा, बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती का असर
PVR Inox ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

PVR Inox Q3 results : भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 12.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.1 करोड़ रुपये था। कम हिट फिल्में और बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि सितंबर और अक्टूबर में कमजोर कंटेंट के कारण सिनेमा चेन का प्रदर्शन धीमा रहेगा। तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 166 करोड़ रुपये से 92.2 फीसदी गिर गया है।

कैसे रहे PVR Inox के तिमाही नतीजे

PVR Inox ने 1545.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 940.69 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक है। हालांकि यह सितंबर तिमाही में दर्ज 1,999.9 करोड़ रुपये से कम है।

इन फिल्मों ने की कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें