PVR Inox Q3 results : दिसंबर तिमाही में 20% घटा मुनाफा, बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती का असर

PVR Inox Q3 results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 12.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.1 करोड़ रुपये था। कम हिट फिल्में और बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है

अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
PVR Inox ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PVR Inox Q3 results : भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 12.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.1 करोड़ रुपये था। कम हिट फिल्में और बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि सितंबर और अक्टूबर में कमजोर कंटेंट के कारण सिनेमा चेन का प्रदर्शन धीमा रहेगा। तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 166 करोड़ रुपये से 92.2 फीसदी गिर गया है।

    कैसे रहे PVR Inox के तिमाही नतीजे

    PVR Inox ने 1545.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 940.69 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक है। हालांकि यह सितंबर तिमाही में दर्ज 1,999.9 करोड़ रुपये से कम है।


    इन फिल्मों ने की कमाई

    दिसंबर तिमाही में जो फिल्में सबसे आगे रहीं, उनमें तेलुगु फिल्म भगवंत केसरी है, जिसने 84.7 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा, 12th Fail ने 53.8 करोड़ रुपये और Sam Bahadur ने बॉक्स ऑफिस पर 92.4 करोड़ रुपये कमाए। शाहरुख खान की डंकी जैसी सितारों की अगुवाई वाली रिलीज के कारण दिसंबर में ऑक्यूपेंसी का लेवल 30-32 फीसदी के बीच था। हालांकि, कमजोर कंटेंट के कारण अक्टूबर और नवंबर में ऑक्यूपेंसी लेवल सामान्य से नीचे था, जिससे दिसंबर तिमाही में कुल ऑक्यूपेंसी घटकर 25 प्रतिशत रह गया।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Jan 31, 2024 3:40 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।