Global Textile Events in india: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल कार्यक्रमों में से एक 'भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने इवेंट्स का जायजा भी लिया। भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार (26 फरवरी) से शुरू होकर गुरुवार (29 फरवरी) तक होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि पीएम मोदी के '5F विजन' से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।