Get App

Bharat Tex 2024: पीएम मोदी ने 'भारत टेक्स-2024' का किया उद्घाटन, ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो के बारे में जानें बड़ी बातें

Bharat Tex 2024 देश में ग्लोबल स्तर का आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टेक्सटाइल इवेंट्स है। यह इवेंट्स नई दिल्ली में बने 'भारत मंडपम' में चल रहा है। PMO की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 'भारत टेक्स 2024' का आयोजन 26-29 फरवरी, 2024 के दौरान किया जा रहा है

Akhileshअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 12:02 PM
Bharat Tex 2024: पीएम मोदी ने 'भारत टेक्स-2024' का किया उद्घाटन, ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो के बारे में जानें बड़ी बातें
Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का ये आयोजन अपने आप में बहुत खास है

Global Textile Events in india: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल कार्यक्रमों में से एक 'भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने इवेंट्स का जायजा भी लिया। भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार (26 फरवरी) से शुरू होकर गुरुवार (29 फरवरी) तक होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि पीएम मोदी के '5F विजन' से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

'भारत टेक्स-2024' की खास बातें

- यह देश में ग्लोबल स्तर का आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टेक्सटाइल इवेंट्स (Textiles Events) है। यह इवेंट्स नई दिल्ली में बने 'भारत मंडपम' में चल रहा है। PMO की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 'भारत टेक्स 2024' का आयोजन 26-29 फरवरी, 2024 के दौरान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के 5F विजन से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए फार्म (खेती) से लेकर फॉरेन (विदेश) पर समग्र रूप से ध्यान दिया जाएगा, जो कंपड़ों से जुड़े पूरे वैल्यू चेन को कवर करता है।

- प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि यह आयोजन टेक्सटाइल सेक्टर में भारत की शक्ति को दिखाएगा और ग्लोबल टेक्सटाइल महाशक्ति के रूप में भारत की स्थिति की पुष्टि करेगा। टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी रचना शाह ने कहा कि 'भारत टेक्स' 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला होगा। इसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रांड इंडिया को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश करने का यह हमारा प्रयास है। यह कपड़ों के क्षेत्र में हमारी पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें