Get App

Paytm Payment Bank : विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड से दिया इस्तीफा

Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट बैंक को आरबीआई के एक्शन के बाद लगातार कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट भी देखी गई। इस बीच अब विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 9:07 PM
Paytm Payment Bank : विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड से दिया इस्तीफा
पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Paytm Payment Bank : पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने आज 26 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह पेमेंट बैंक के बोर्ड के पुनर्गठन का हिस्सा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इसमें 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉप-अप रोकने के लिए कहा गया था। हालांकि, बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया।

Paytm Payment Bank में जल्द ही नए चेयरमैन की होगी नियुक्ति

वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि विजय शेखर शर्मा ने पुनर्गठन के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने यह भी कहा कि जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल PPBL बोर्ड में शामिल हो गए हैं। वे इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं।

इसके अलावा, बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद कुमार जैन और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD और CEO सुरिंदर चावला शामिल होंगे। बयान में कहा गया है, "OCL अपने नॉमिनी  को हटाकर केवल इंडिपेंडेंट और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वाले बोर्ड को चुनने के PPBL के कदम का समर्थन करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें