Paytm Payment Bank : पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने आज 26 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह पेमेंट बैंक के बोर्ड के पुनर्गठन का हिस्सा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इसमें 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉप-अप रोकने के लिए कहा गया था। हालांकि, बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया।