रिजर्व बैंक की हरी झंडी के बिना 29 फरवरी के बाद से पेटीएम ऐप (Paytm app) पर सभी UPI ट्रांजैक्शंस के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, पेटीएम का UPI फंक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) से संचालित होता है और पेटीएम प्लेटफॉर्म पर यह एकमात्र PSP (पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर) है। PSP कोई बैंक हो सकता है जो UPI ऐप को बैंकिंग चैनल से कनेक्ट होने में मदद करता है। सिर्फ बैंक ही PSP की भूमिका निभा सकते हैं।