रिजर्व बैंक की हरी झंडी के बिना 29 फरवरी के बाद से पेटीएम ऐप (Paytm app) पर सभी UPI ट्रांजैक्शंस के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, पेटीएम का UPI फंक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) से संचालित होता है और पेटीएम प्लेटफॉर्म पर यह एकमात्र PSP (पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर) है। PSP कोई बैंक हो सकता है जो UPI ऐप को बैंकिंग चैनल से कनेक्ट होने में मदद करता है। सिर्फ बैंक ही PSP की भूमिका निभा सकते हैं।
बड़े पैमाने पर ग्राहक पेटीएम के ट्रांजैक्शन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम ब्रांड को चलाने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) का UPI ऐप के तौर पर फिलहाल किसी भी अन्य कमर्शियल बैंक से कोई संबंध नहीं है।
सीधे शब्दों में कहें, तो पेटीएम ऐप (Paytm app) में सभी UPI हैंडल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म बैंक के तौर पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का इस्तेमाल करते हैं। अगर PPBL की बैंकिंग गतिविधियां 29 फरवरी के बाद बंद हो जाती हैं, तो यह पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म या UPI ट्रांजैक्शंस में सेटलमेंट बैंक के तौर पर काम नहीं कर सकता है। इसका साफ मतलब यह है कि पेटीएम ऐप के जरिये UPI ट्रांजैक्शंस नहीं किए जा सकेंगे।
रिजर्व बैंक ने PPBL को लेकर अपने सर्कुलर में कहा है, '(ii) में मौजूद सर्विस को छोड़कर बैंक द्वारा कोई भी अन्य बैंकिंग सर्विस, मसलन फंड ट्रांसफर, BBPOU और UPI सुविधा 29 फरवरी 2024 के बाद मुहैया नहीं कराई जाएगी।' मनीकंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक, PPBL ने 24.5 करोड़ UPI हैंडल जारी किए हैं, जिनमें तकरीबन 9 करोड़ हैंडल मंथली एक्टिव यूजर हैं। पेटीएम ऐप में सभी UPI हैंडल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म बैंक के तौर पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का इस्तेमाल करते हैं।