पेटीएम (Paytm) को अपने अहम पेमेंट्स गेटवे में निवेश के लिए मंजूरी मिल सकती है। इस खबर के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही इस फिनेटक कंपनी को कुछ राहत मिल सकती है। यह मंजूरी पिछले दो साल से अटकी पड़ी है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि चाइनीज शेयरहोल्डर एन्ट ग्रुप कंपनी (Ant Group Co.) ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की है और इसके बाद इस मामले को लेकर सरकार का रवैया बदला है। एक सूत्र के मुताबिक, पेटीएम को कुछ दिनों के अंदर इसकी मंजूरी मिल सकती है।