RBI की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद Paytm ‘थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर’ (TPAP) बनकर UPI ऑपरेशंस जारी रखना चाहता है। इसके लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने NPCI को रिक्वेस्ट की है। इस रिक्वेस्ट में पेटीएम के साथ पहले एक्सिस बैंक के होने की खबर सामने आई थी। अब नया अपडेट है कि HDFC Bank और यस बैंक ने भी पेटीएम के साथ मिलकर TPAP स्टेटस के लिए अप्लाई किया है। पेटीएम ऐप, टीपीएपी साझेदारी के लिए ICICI Bank और केनरा बैंक के साथ भी बातचीत कर रहा है, लेकिन ये बातचीत अभी तक खत्म नहीं हुई है।