Get App

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से मंजू अग्रवाल का इस्तीफा, पेटीएम ने किया कंफर्म

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है और इसकी पुष्टि पेटीएम ने आज 12 फरवरी को कर दी है। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया है। पेटीएम ने बताया कि मंजू अग्रवाल ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से 1 फरवरी 2024 को इस्तीफा दिया था जिसे बोर्ड ने 6 फरवरी 2024 को संज्ञान में लिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 2:29 PM
Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से मंजू अग्रवाल का इस्तीफा, पेटीएम ने किया कंफर्म
मंजू अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से Paytm Payments Bank के बोर्ड से 1 फरवरी 2024 को इस्तीफा दिया था।

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है और इसकी पुष्टि पेटीएम ने आज 12 फरवरी को कर दी है। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया है। पेटीएम ने बताया कि मंजू अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से 1 फरवरी 2024 को इस्तीफा दिया था जिसे बोर्ड ने 6 फरवरी 2024 को संज्ञान में लिया था। मंजू अग्रवाल एसबीआई में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के तौर पर काम कर चुकी हैं और वह मई 2021 से पेटीएम पेमेंट्स बोर्ड में काम कर रही थीं।

कारोबार पर नहीं होगा कोई असर

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने ऐसे समय में कंपनी छोड़ी है जब यह नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि मंजू के कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देने का कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सेबी के रेगुलेशन 30 के प्रावधानों के तहत इस इस्तीफे का कंपनी के कारोबार पर कोई असर नहीं होगा।

RBI ने 31 जनवरी को की थी Paytm Payments Bank पर कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें