Get App

Paytm के मामले की हो सकती है समीक्षा, अच्छी तरह आगे बढ़ रही है Byju's की जांच : ICAI

ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को कहा कि FRRB यह फैसला कर सकता है कि पेमेंट बैंक के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं। उन्होंने कहा, “यह बोर्ड का विवेक है कि किसकी समीक्षा करनी है और कब करनी है। इसकी एक मजबूत प्रणाली है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:13 PM
Paytm के मामले की हो सकती है समीक्षा, अच्छी तरह आगे बढ़ रही है Byju's की जांच : ICAI
ICAI का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है। ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि FRRB इस समय कथित गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं को लेकर टेक-बेस्ड एजुकेशन यूनिकॉर्न बायजू के अकाउंट्स की रिव्यू कर रहा है और यह प्रक्रिया अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।

जरूरत पड़ने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "अभी तक हमने इस पर (पेटीएम) विचार नहीं किया है, लेकिन निकट भविष्य में FRRB की बोर्ड बैठक होगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।” अग्रवाल ने कहा कि ICAI की FRRB समेत नई इलेक्टेड कमेटी की मार्च से बैठकें शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि FRRB यह फैसला कर सकता है कि पेमेंट बैंक के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं। उन्होंने कहा, “यह बोर्ड का विवेक है कि किसकी समीक्षा करनी है और कब करनी है। इसकी एक मजबूत प्रणाली है। बैंकिंग सेक्टर रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने कथित नियामक चिंताओं के कारण पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें