इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है। ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि FRRB इस समय कथित गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं को लेकर टेक-बेस्ड एजुकेशन यूनिकॉर्न बायजू के अकाउंट्स की रिव्यू कर रहा है और यह प्रक्रिया अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।