एक ओर पेटीएम (Paytm) का पेमेंट्स बैंक वेंचर (Paytm Payments Bank Limited), RBI की कार्रवाई का सामना कर रहा है तो दूसरी ओर ऐसी खबर है कि पेटीएम अपने प्रोडक्ट और बिजनेस डिवीजंस में विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रही है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक ब्लॉग में कहा गया है कि रिक्रूटमेंट पार्टनर्स को पेटीएम में शामिल होने के लिए देश के टॉप टैलेंट्स की ओर से बेहद दिलचस्पी देखने को मिल रही है। पेटीएम के रिक्रूटमेंट पार्टनर पेज ग्रुप का कहना है कि कंपनी वर्तमान में प्रोडक्ट और बिजनेस पोजिशंस के लिए भर्ती कर रही है।