Get App

संकट के बीच भर्ती कर रही है Paytm! कंपनी के साथ जुड़ने में टॉप टैलेंट्स दिखा रहे काफी दिलचस्पी

अनुमान है कि Paytm में लगभग 30000 कर्मचारी हैं। एक ब्लॉग में कहा गया है कि रिक्रूटमेंट पार्टनर्स को पेटीएम में शामिल होने के लिए देश के टॉप टैलेंट्स की ओर से बेहद दिलचस्पी देखने को मिल रही है। Paytm Payments Bank Limited पर हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण कंपनी संकट की स्थिति से गुजर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:33 PM
संकट के बीच भर्ती कर रही है Paytm! कंपनी के साथ जुड़ने में टॉप टैलेंट्स दिखा रहे काफी दिलचस्पी
PPBL पर हाल ही में RBI की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण Paytm संकट की स्थिति से गुजर रही है।

एक ओर पेटीएम (Paytm) का पेमेंट्स बैंक वेंचर (Paytm Payments Bank Limited), RBI की कार्रवाई का सामना कर रहा है तो दूसरी ओर ऐसी खबर है कि पेटीएम अपने प्रोडक्ट और बिजनेस डिवीजंस में विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रही है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक ब्लॉग में कहा गया है कि रिक्रूटमेंट पार्टनर्स को पेटीएम में शामिल होने के लिए देश के टॉप टैलेंट्स की ओर से बेहद दिलचस्पी देखने को मिल रही है। पेटीएम के रिक्रूटमेंट पार्टनर पेज ग्रुप का कहना है कि कंपनी वर्तमान में प्रोडक्ट और बिजनेस पोजिशंस के लिए भर्ती कर रही है।

पेजग्रुप के एमडी अंकित अग्रवाल ने ब्लॉग में कहा, ‘हम पिछले कुछ समय से पेटीएम बिजनेस के लिए उच्च क्षमता वाले और प्रीमियम टैलेंट की भर्ती कर रहे हैं, और उम्मीद है कि यह ट्रेंड जारी रहेगा। हम सक्रिय रूप से पेटीएम में प्रोडक्ट और बिजनेस पोजिशंस के लिए व्यक्तियों को तलाश रहे हैं, और क्वालिटी कैंडिडेट्स की ओर से इन भूमिकाओं के लिए मजबूत दिलचस्पी बनी हुई है।’

क्या है RBI का एक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर

बता दें कि सहयोगी एंटिटी Paytm Payments Bank पर हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण Paytm संकट की स्थिति से गुजर रही है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहकों को किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को किसी भी समय जमा किया जा सकता है। RBI ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक, अपने बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से बकाया बैलेंस को बिना किसी रोक के निकाल सकते हैं या इस्तेमाल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें