Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने स्पष्ट कर दिया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जो कार्रवाई हुई है, उस पर फिर से फैसले के लिए मुश्किल से ही कोई गुंजाइश बची है यानी इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि आरबीआई अपने फैसले पर फिर से विचार करे। केंद्रीय बैंक RBI ने पिछले महीने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया और यह फैसला 29 फरवरी के बाद लागू हो जाएगा।