Paytm Payments Bank Crisis : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के CEO विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। यह जानकार सूत्रों ने दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त कदम उठाए थे। माना जा रहा है कि इस मामले को सुलझाने के लिए अब पेटीएम के CEO ने वित्त मंत्री से मुलाकात की है। इससे पहले खबर आई थी कि विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व में पेटीएम के अधिकारियों के एक ग्रुप ने 5 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों से मुलाकात की है। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के कस्टमर्स के लिए अकाउंट माइग्रेशन के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए की गई थी।