Paytm Crisis: 14 फरवरी को दिन में ऐसी खबर आई थी कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED or Enforcement Directorate) ने RBI के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है। ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानि कि फेमा (FEMA) के उल्लंघन के सिलसिले में पेटीएम के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया है। इस पर पेटीएम की ओर से सफाई आई है। पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को ईडी समेत कई अथॉरिटीज से नोटिस मिल रहे हैं और सूचनाएं भी मांगी जा रही हैं। लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से देश से बाहर कोई पैसा नहीं भेजा जाता है।