FEMA उल्लंघन केस पर Paytm की सफाईः Paytm Payments Bank देश से बाहर नहीं भेजती पैसा

14 फरवरी को दिन में ऐसी न्यूज रिपोर्ट थीं कि ED Paytm Payments Bank से विदेशी लेनदेन पर डिटेल्स की मांग की है। साथ ही FEMA के उल्लंघन को लेकर Paytm के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। इन रिपोर्ट्स पर स्टॉक एक्सचेंजेस ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस से जवाब मांगा था और इसी दिशा में कंपनी की ओर से स्पष्टीकरण जारी हुआ है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 11:49 PM
Story continues below Advertisement
रिपोर्ट्स पर स्टॉक एक्सचेंजेस BSE और NSE ने Paytm से क्लैरिफिकेशन मांगा था।

Paytm Crisis: 14 फरवरी को दिन में ऐसी खबर आई थी कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED or Enforcement Directorate) ने RBI के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है। ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानि कि फेमा (FEMA) के उल्लंघन के सिलसिले में पेटीएम के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया है। इस पर पेटीएम की ओर से सफाई आई है। पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को ईडी समेत कई अथॉरिटीज से नोटिस मिल रहे हैं और सूचनाएं भी मांगी जा रही हैं। लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से देश से बाहर कोई पैसा नहीं भेजा जाता है।

दिन में ऐसी न्यूज रिपोर्ट थीं कि ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से विदेशी लेनदेन पर डिटेल्स की मांग की है। साथ ही फेमा के उल्लंघन को लेकर पेटीएम के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। इन रिपोर्ट्स पर स्टॉक एक्सचेंजेस बीएसई और एनएसई ने पेटीएम से क्लैरिफिकेशन मांगा था।

Paytm उपलब्ध करा रही जानकारी


उसी के जवाब में पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की ओर से कहा गया कि वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, इसकी सब्सिडियरीज और सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को समय-समय पर ईडी समेत कई अथॉरिटीज की ओर से नोटिस मिल रहे हैं; सूचनाओं, डॉक्युमेंट्स और एक्सप्लेनेशंस की मांग की जा रही है। मांगी गई जानकारी, डॉक्युमेंट्स और एक्सप्लेनेशंस को संबंधित एंटिटीज की ओर से अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है और कराया जा रहा है।

आगे कहा कि हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारी सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड देश से बाहर पैसा नहीं भेजती है। हमने हमेशा सेबी के प्रावधानों के तहत खुलासे किए हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

इससे पहले भी Paytm दे चुकी है सफाई

इससे पहले 5 फरवरी को पेटीएम ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी के खिलाफ ED की ओर से जांच की जा रही है। फरवरी माह की शुरुआत में रॉयटर्स ने कहा था कि ईडी ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के संदेह में पेटीएम के खिलाफ एक जांच शुरू की है। इतना ही नहीं RBI से और जानकारी भी मांगी है। हालांकि फर्म ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #PayTm

First Published: Feb 14, 2024 10:28 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।