Mumbai Tech Week: स्मृति ईरानी की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रिपोर्ट बताती हैं कि भारत में लगभग 30000 एक्टिव डिजिटल स्टार्टअप में से केवल 18 प्रतिशत की फाउंडर या को-फाउंडर महिला हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी में महिलाओं के नेतृत्व वाले कारोबारों के लिए एकमात्र बाधा उनके लिए वेंचर कैपिटल-लेड फंडिंग की कमी है
अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 09:50