PACL Refund: शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 16 फरवरी को बताया कि पीएसीएल (PACL) की गैरकानूनी इनवेस्टमेंट स्कीमों में निवेश करने वाले करीब 21 लाख निवेशकों को अब तक रिफंड के तौर पर अब तक 1,022 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सेबी ने कहा कि ये सभी वे निवेशक हैं, जिनका क्लेम 19,000 रुपये तक का था। PACL, कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर निवेशकों से पैसे जुटाती थी। हालांकि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपनी जांच में पाया था कि PACL ने गैरकानूनी सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिये 60,000 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए थे।