Oil India Q3 results : ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी ने 2,608 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में तेल कंपनी को 2,528 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। ऑयल इंडिया के शेयरों में आज 0.77 फीसदी की तेजी देखी और यह 470.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।