NSE Q3 Result : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी NSE को 1975 करोड़ का मुनाफा हुआ है। तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 3,517 करोड़ रुपये हो गया।