Get App

NSE Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 8% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 25% का उछाल

NSE Q3 Result : ट्रेडिंग रेवेन्यू के अलावा टॉपलाइन ग्रोथ को डेटा सेंटर और कनेक्टिविटी चार्ज, क्लियरिंग सर्विसेज, लिस्टिंग सर्विसेज, इंडेक्स सर्विसेज और डेटा सर्विसेज सहित अन्य स्रोतों से भी मदद मिली। FY24 की तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट मार्जिन 51 फीसदी रहा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 7:51 PM
NSE Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 8% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 25% का उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

NSE Q3 Result : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी NSE को 1975 करोड़ का मुनाफा हुआ है। तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 3,517 करोड़ रुपये हो गया।

ट्रेडिंग रेवेन्यू के अलावा टॉपलाइन ग्रोथ को डेटा सेंटर और कनेक्टिविटी चार्ज, क्लियरिंग सर्विसेज, लिस्टिंग सर्विसेज, इंडेक्स सर्विसेज और डेटा सर्विसेज सहित अन्य स्रोतों से भी मदद मिली। FY24 की तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट मार्जिन 51 फीसदी रहा।

तीसरी तिमाही में कैश मार्केट में एवरेज डेली ट्रेडेड वॉल्यूम (ADTV) में साल दर साल 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो 80,512 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इक्विटी फ्यूचर्स में भी 1,31,010 करोड़ रुपये के एडीटीवी के साथ 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि प्रीमियम वैल्यू की बात करें तो इसमें इक्विटी ऑप्शन्स में 56,707 करोड़ रुपये का एडीटीवी दर्ज किया गया, जो 28 फीसदी की ग्रोथ को दर्शाता है।

कुल मिलाकर, FY24 की तीसरी तिमाही के दौरान कैश इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट की कंबाइंड वॉल्यूम में सालाना करीब 29 फीसदी की ग्रोथ हुई। हालांकि, ट्रेडिंग एक्टिविटी में मजबूत ग्रोथ के बावजूद कुल ट्रांजेक्शन चार्ज में सालाना आधार पर केवल 18 फीसदी की वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें