Get App

'Cryptocurrency पर बैन नहीं, रेगुलेशन की जरूरत', IMF की गीता गोपीनाथ ने की क्रिप्टो पर ग्लोबल नीति बनाने की वकालत

गीता गोपीनाथ ने कहा कि कई एक्सचेंज ऑफशोर हैं और वे किसी विशेष देश के नियमों के अधीन नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 1:11 PM
'Cryptocurrency पर बैन नहीं, रेगुलेशन की जरूरत', IMF की गीता गोपीनाथ ने की क्रिप्टो पर ग्लोबल नीति बनाने की वकालत
गीता गोपीनाथ ने की क्रिप्टो पर ग्लोबल नीति बनाने की वकालत (FILE)

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) ने 15 दिसंबर को कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं को क्रिप्टोकरेंसी (Crpytocurrency) को रोक लगाने के बजाय रेगुलेट करना चाहिए। उन्होंने इस पर एक वैश्विक नीति बनाने का भी सुझाव दिया।

गोपीनाथ ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "इस पर प्रतिबंध लगाने की चुनौतियां हैं कि क्या आप वास्तव में क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, क्योंकि कई एक्सचेंज ऑफशोर हैं और वे किसी विशेष देश के नियमों के अधीन नहीं हैं।"

वैश्विक नीति की वकालत करते हुए, गोपीनाथ ने कहा, "कोई भी देश इस समस्या को अपने दम पर हल नहीं कर सकता है" क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन आसानी से सीमा पार से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "इस पर तत्काल एक ग्लोबल नीति की जरूरत है।"

CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में, अर्थशास्त्री ने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी "अभी के लिए वैश्विक खतरा" नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें