रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के अपने भारतीय मीडिया एसेट्स को मर्ज करने पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी नए बोर्ड की चेयरपर्सन बनाई जा सकती हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस और डिज्नी अपने भारतीय मीडिया कारोबार के विलय सौदे पर जल्द ही साइन कर सकते हैं। इसकी घोषणा बुधवार 28 फरवरी देर रात होने की संभावना है। आधिकारिक घोषणा से पहले योजनाएं बदल सकती हैं।