नाइजीरिया में अब क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) में ट्रांजेक्शन, अपराध नहीं होगा। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया के केंद्रीय बैंक 'सेंट्रल बैंक ऑफ नाइजीरिया' (CBN) ने क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन पर रोक को हटा दिया है। बैंक ने अपने सर्कुलर में कहा है कि ग्लोबल ट्रेंड्स दर्शाते हैं कि ऐसी गतिविधियों को रेगुलेट करने की जरूरत है। हालांकि नाइजीरियाई बैंकों को अभी भी क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग, होल्डिंग या लेनदेन की इजाजत नहीं है। CBN ने फरवरी 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को फंडिंग जैसे जोखिमों का हवाला देते हुए बैंकों और वित्तीय संस्थानों को क्रिप्टो एसेट्स में लेनदेन करने या लेनदेन की सुविधा देने से रोक दिया था।