फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) की पेरेंट कंपनी स्पोर्टा टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड (Sporta Technologies Private Limited) दिवालिया हो सकती है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने स्पोर्टा टेक्नोलोजिज के खिलाफ एक दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली है। यह याचिका 7.6 करोड़ रुपये के रेंट डिफॉल्ट के मामले में मंजूर हुई है। ट्राइब्यूनल ने मदन बजरंग लाल वैष्णव को कंपनी के मामलों को संभालने के लिए इंटरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया है।