Dream11 की पेरेंट कंपनी Sporta Technologies होने जा रही दिवालिया, NCLT ने मंजूर की याचिका

Dream11 को साल 2008 में हर्ष जैन और भवित शेठ ने शुरू किया था। हाल ही में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन और वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने भारत में खेल की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए Dream11 के साथ अपनी पार्टनरशिप को कई वर्षों के लिए बढ़ा दिया। अप्रैल 2019 में Dream11 यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली फैंटेसी स्पोर्ट कंपनी थी

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) की पेरेंट कंपनी स्पोर्टा टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड (Sporta Technologies Private Limited) दिवालिया हो सकती है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने स्पोर्टा टेक्नोलोजिज के खिलाफ एक दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली है। यह याचिका 7.6 करोड़ रुपये के रेंट डिफॉल्ट के मामले में मंजूर हुई है। ट्राइब्यूनल ने मदन बजरंग लाल वैष्णव को कंपनी के मामलों को संभालने के लिए इंटरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया है।

एक दिन पहले ही खबर आई थी कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) और वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (WNBA) ने भारत में खेल की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए ड्रीम11 के साथ अपनी पार्टनरशिप को कई वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने पहली बार 2017-18 बास्केटबॉल सीजन के लिए Dream11 के साथ पार्टनरशिप की थी और भारत में लीग का पहला आधिकारिक फैंटेसी गेम लॉन्च किया था।

Vibhor Steel Tubes IPO : कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 21.5 करोड़ रुपये, 13 फरवरी को खुलेगा इश्यू


ड्रीम11 को साल 2008 में हर्ष जैन और भवित शेठ ने शुरू किया था। साल 2012 में कंपनी भारत में क्रिकेट फैन्स के लिए फ्रीमियम फैंटेसी स्पोर्ट्स लेकर आई। अप्रैल 2019 में ड्रीम11 यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली फैंटेसी स्पोर्ट कंपनी थी।

Dream11: रेवेन्यू और इनकम

ड्रीम11 का वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 6384 करोड़ रुपये और नेट इनकम 188 करोड़ रुपये रही थी।अक्टूबर 2023 में ड्रीम11 ने 20 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छुआ। वर्तमान में ड्रीम11 प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रग्बी, फुटसल, अमेरिकन फुटबॉल और बेसबॉल खेल सकते हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 13, 2024 8:02 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।