Muthoot Finance Q3 Results : मुथूट फाइनेंस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ गया है। इस अवधि में कंपनी को 1,027.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 901.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे। CNBC-TV18 पोल ने दिसंबर तिमाही में ₹985.8 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया था।