Muthoot Finance Q3 Results : मुथूट फाइनेंस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ गया है। इस अवधि में कंपनी को 1,027.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 901.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे। CNBC-TV18 पोल ने दिसंबर तिमाही में ₹985.8 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
कैसे रहे Muthoot Finance तिमाही नतीजे
FY24 की दिसंबर तिमाही में मुथूट फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम 1905.7 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की अवधि में दर्ज 1704.3 करोड़ रुपये की तुलना में 11.8 फीसदी अधिक है। CNBC-TV18 ने पोल में तिमाही के दौरान ₹1871.5 करोड़ की नेट इंटरेस्ट इनकम की उम्मीद जताई थी। बता दें कि लेंडिंग ऑपरेशन से होने वाली आय और डिपॉजिटर्स को भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर ही नेट इंटरेस्ट इनकम होता है।
कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना 27% बढ़कर FY24 की 9M में ₹82,773 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹65,085 करोड़ थी। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर ₹3280 करोड़ हो गई।
Muthoot Finance के चेयरमैन का बयान
द मुथूट ग्रुप के चेयरमैन जॉर्ज जैकब मुथूट ने कहा, "कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना 27 फीसदी की बढ़ा है, सब्सिडियरी कंपनियों का कंट्रीब्यूशन पिछले साल के 12 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गया। कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में सब्सिडियरी कंपनियों का कंट्रीब्यूशन भी पिछले वर्ष के 4% से बढ़कर 9% हो गया।" कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 14 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 1.14 फीसदी की तेजी आई है और यह 1,383 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।