Microsoft Layoff : छंटनी की लहर में अब माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल, गेमिंग डिवीजन के कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Microsoft Layoff : रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से माइक्रोसॉफ्ट के 22,000 गेमिंग कर्मचारियों में से करीब 8 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे। द वर्ज ने सबसे पहले यह खबर दी। इसके अलावा, Riot Games सहित अन्य वीडियो-गेम कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
साल 2024 में छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है।

Microsoft Layoff : साल 2024 में छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। कंपनी अपने वीडियो-गेम डिवीजनों में 1900 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड (Activision Blizzard) और एक्सबॉक्स (Xbox) के कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। टेक कंपनी मुख्य रूप से एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड छंटनी कर रही है, लेकिन इससे Xbox और ZeniMax के कुछ कर्मचारी भी प्रभावित होंगे।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से माइक्रोसॉफ्ट के 22,000 गेमिंग कर्मचारियों में से करीब 8 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे। द वर्ज ने सबसे पहले यह खबर दी। इसके अलावा, Riot Games सहित अन्य वीडियो-गेम कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है।

माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग चीफ ने ईमेल में दी जानकारी


कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग चीफ फिल स्पेंसर ने छंटनी की जानकारी दी है। स्पेंसर ने लिखा, "एक साथ मिलकर हमने प्राथमिकताएं तय की हैं, ओवरलैप वाले एरिया की पहचान की है और यह सुनिश्चित किया है कि हम सभी ग्रोथ के सबसे बेहतर अवसरों को लेकर एकजुट हैं।" यह छंटनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड का अधिग्रहण करने के ठीक तीन महीने बाद की गई है। कर्मचारियों को एक ईमेल में एक्टिविज़न पब्लिशिंग के चीफ रॉब कोस्टिच ने लिखा कि छंटनी "भविष्य के लिए हमारे रिसोर्सेज को रीसेट और अलाइन करने के लिए" की गई है।

Swiggy और Flipkart में भी होगी छंटनी

बता दें कि इसके पहले आज 25 जनवरी को फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी छंटनी का ऐलान किया है। स्विगी एक साल में दूसरी बार छंटनी करने जा रही है। इसके तहत 400 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जनवरी 2023 में भी कंपनी ने 380 कर्मचारियों को निकाल दिया था। दूसरी ओर फ्लिपकार्ट ने भी आज छंटनी का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी 1000 कर्मचारियों को निकालने वाली है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jan 25, 2024 9:38 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।