Mazagon Dock Q3 Results : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने 626.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 354 करोड़ का मुनाफा हुआ था। स्टॉक में आज 12 फरवरी को 2.95 फीसदी की तेजी देखी गई और यह शेयर 2,180 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।