Mazagon Dock Q3 Results : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने 626.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 354 करोड़ का मुनाफा हुआ था। स्टॉक में आज 12 फरवरी को 2.95 फीसदी की तेजी देखी गई और यह शेयर 2,180 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
दिसंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना 30 फीसदी बढ़कर 2,362.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,815.9 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में EBITDA या ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 82% बढ़कर ₹539 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन सुधरकर 22.8% हो गया। बोर्ड ने पिछले साल 8 नवंबर को अपनी बैठक में प्रति शेयर ₹15.34 के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की थी और कंपनी ने दिसंबर 2023 को इसका भुगतान किया था।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Mazagon Dock के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 206 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले दो सालों में इसने 730 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।