Maruti Suzuki : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने डीलर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है। कंपनी ने आज 27 फरवरी को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह समझौता देश भर में 4,000 से अधिक मारुति सुजुकी बिक्री आउटलेटों के लिए कंप्रिहेंसिव इन्वेंट्री फंडिंग ऑप्शन को बढ़ाता है। मारुति सुजुकी के शेयर आज BSE पर 0.38 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,502.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।