Get App

Maruti Suzuki ने Union Bank of India के साथ किया करार, जानिए क्या है प्लान

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी के शेयर आज BSE पर 0.38 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,502.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 6:42 PM
Maruti Suzuki ने Union Bank of India के साथ किया करार, जानिए क्या है प्लान
मारुति सुजुकी इंडिया ने डीलर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है।

Maruti Suzuki : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने डीलर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है। कंपनी ने आज 27 फरवरी को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह समझौता देश भर में 4,000 से अधिक मारुति सुजुकी बिक्री आउटलेटों के लिए कंप्रिहेंसिव इन्वेंट्री फंडिंग ऑप्शन को बढ़ाता है। मारुति सुजुकी के शेयर आज BSE पर 0.38 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,502.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Maruti Suzuki का बयान

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑटोमेकर अपने डीलर नेटवर्क के फंडिंग में बहुत सावधानी बरतता है। उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों और बाजार की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं।"

श्रीवास्तव ने कहा कि 2008 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ कंपनी की साझेदारी लगातार बेहतर हुई है और यह अब तक 3,00,000 से अधिक कार फाइनेंस की उपलब्धि तक पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें