Maruti Suzuki ने Union Bank of India के साथ किया करार, जानिए क्या है प्लान

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी के शेयर आज BSE पर 0.38 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,502.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी इंडिया ने डीलर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Maruti Suzuki : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने डीलर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है। कंपनी ने आज 27 फरवरी को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह समझौता देश भर में 4,000 से अधिक मारुति सुजुकी बिक्री आउटलेटों के लिए कंप्रिहेंसिव इन्वेंट्री फंडिंग ऑप्शन को बढ़ाता है। मारुति सुजुकी के शेयर आज BSE पर 0.38 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,502.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

    Maruti Suzuki का बयान

    मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑटोमेकर अपने डीलर नेटवर्क के फंडिंग में बहुत सावधानी बरतता है। उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों और बाजार की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं।"


    श्रीवास्तव ने कहा कि 2008 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ कंपनी की साझेदारी लगातार बेहतर हुई है और यह अब तक 3,00,000 से अधिक कार फाइनेंस की उपलब्धि तक पहुंच गई है।

    उन्होंने कहा, "हमारे एसोसिएशन के अगले माइलस्टोन के रूप में हम एक इन्वेंट्री फंडिंग मेमोरेंडम ऑफ अडरस्टैंडिंग (MoU) में एंट्री कर रहे हैं, जो डीलर पार्टनर्स के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशन पर फोकस करेगा।"

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बयान

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ए मणिमेखलाई ने कहा कि बैंक के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की कंप्रिहेंसिव रेंज डीलरों को उनकी बिजनेस जर्नी के हर स्टेज में सपोर्ट देने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने कहा, "फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग ऑप्शन तक समय पर एक्सेस प्रदान करके हम डीलरों को अपने ऑपरेशन को ऑप्टिमाइज करने, उनकी कंपटीटिवनेस बढ़ाने और ग्रोथ के नए अवसरों को अनलॉक करने के लिए सशक्त बनाते हैं।"

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Feb 27, 2024 6:42 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।