Maruti Suzuki Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 33% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 15% का उछाल

Maruti Suzuki Q3 Results : दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 33,309.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 29,044 करोड़ रुपये था। नतीजों का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है और यह हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Maruti Suzuki Q3 Results : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,351 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और बेहतर वॉल्यूम का फायदा मिला है। तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है। इस समय यह स्टॉक 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 10093.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    कैसे रहे Maruti Suzuki के तिमाही नतीजे

    दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 33,309.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 29,044 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी का EBITDA सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,833 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि के 9.8 प्रतिशत से बढ़कर 11.7 प्रतिशत हो गया।


    कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। सात ब्रोकरेज फर्मों के औसत अनुमान में MSIL का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये आंका गया है। वहीं, इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 33,385 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

    Maruti Suzuki ने 20 लाख यूनिट की सालाना बिक्री का आंकड़ा किया पार

    मारुति सुजुकी इंडिया ने पहली बार कैलेंडर ईयर 2023 में 20 लाख यूनिट की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 9 महीने में अब तक की सबसे अधिक सेल्स वॉल्यूम, नेट सेल्स और प्रॉफिट दर्ज की है। इसके अलावा, कंपनी ने प्रस्ताव के पक्ष में 98 फीसदी से अधिक शेयरधारकों के वोट के साथ सुजुकी मोटर गुजरात का अधिग्रहण भी किया है।

    इतना ही नहीं, कंपनी ने सीएनजी व्हीकल की अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की है। FY2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 127,000+ यूनिट्स CNG व्हीकल बेचे हैं। मजबूत एसयूवी लाइनअप ने FY2023-24 के 9 महीनों में कंपनी को एसयूवी सेगमेंट में ~21% की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Jan 31, 2024 2:21 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।